Gaganyaan Mission, ISRO wants Woman Astronauts to Man Mission in 2021. Addressing a Press Conference, ISRO Chairman K Sivan said ISRO wants woman Astronauts but it will be dependent on the selection process and the project will be a turning point for ISRO.
गगनयान मिशन पर महिला एस्ट्रोनॉट को भेजना चाहता है इसरो । बता दें कि इस मानव मिशन में इसरो महिला अंतरिक्ष यात्री को भेजने की तैयारी में है । यहीं कारण है कि एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है और ऐसे में ट्रेनिंग के बाद ही पता लग पाएगा कि कौन जाएगा इस मानव मिशन पर ।
#Gaganyaan #Womanastronauts #ISRO